कई बार रिश्ते में ऐसे पड़ाव आते है जिसके कारण कपल्स एक दूसरे से नाराज हो जाते है। और एक दूसरे से दूर हो जाते है। अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे हो, पति/प्रेमी नाराज हो गए या किसी और स्त्री के चुंगुल में आने के कारण आपसे दूर हो गए है तो यहां पर कुछ अचूक टोटके बताये गए है जिसकी मदद से आप अपने रूठे प्रेमी/पत्नी को मना सकते हैं।
शुक्रवार के दिन भगवान श्री कृष्ण का स्मरण कर तीन इलायची अपने पास छुपा कर रखे और शनिवार के दिन इलायची को किसी व्यंजन में मिला कर खिला दे। इससे आपके पति/प्रेमी आपकी और आकर्षित होंगे और फिर से आपके साथ संबंध सही होंगे।
अगर आपका प्रेमी/पति किसी अन्य स्त्री के कारण आपसे दूर चला गया तो होली जलते समय तीन अभिमंत्रित गोमती चक्र लेकर उस महिला का नाम लेकर थोडा सिन्दूर लगाकर होली की अग्नि में फैंक दें| पति का उस महिला से पीछा छूट जायेगा|आप ऐसी समस्याओं से समाधान पाने के लिए वशीकरण विशेषज्ञ से सम्पर्क कर सकते है।
रविवार के दिन ४ लौंग ले उसे शरीर के ऐसे स्थान पर रखे जहा पर पसीना आता हो। फिर इसे सुखाकर चूर्ण बनाकर दूध, चाय या किसी अन्य व्यंजन में डालकर अपने पति/प्रेमी को पिला दे। इससे पति /प्रेमिका आपकी और आकर्षित होंगे और आपके बीच प्यार और स्नेह पूर्ण जाग्रत होगा।